लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
चिनहट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर में एक युवक की लाश फसी मिली है lशारदा नहर के रेगुलेटर में यह लाश पिछले 2 दिनों से फसी हुई थी,,बाराबंकी इलाके से बह कर यह लाश आई है ,लेकिन बाराबंकी और लखनऊ पुलिस सरहद की उलझनों में फस कर किसी भी मुकाम तक नहीं पहुंच पाती है lऐसे में इस हादसे की शिनाख्त के बाद अब देखना यह होगा कि बाराबंकी पुलिस एक्सेप्ट करती है या फिर लखनऊ पुलिस मानती है की लाश उनके दायरे में ही है l
