लखनऊ कमिश्नर की उत्तरी पुलिस पूरी तरह क्षेत्र अपराधियों पर शिकंजा

By | January 7, 2022

वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट

लखनऊ-

थाना विकास नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता लोगों को अपना निशाना बना कर लूट करने वाला शातिर लोटेरा दीपक चढ़ा विकास नगर पुलिस के हत्थे।

*एडीसीपी उत्तरी मैडम प्राची सिंह के निर्देशन में एसीपी महानगर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विकास नगर आनंद कुमार तिवारी व उनकी टीम को मिली सफलता।*

आए दिन लोगों को अपना निशाना बना कर लूट करने वाला शातिर लुटेरा दीपक गिरफ्तार जिसके पास से मोबाइल व घटना के टाइम स्कूटी हुई बरामद ।

*विकास नगर इंस्पेक्टर विकास नगर आनंद कुमार तिवारी व si योगेश चन्द्र , si धीरेंद्र राय , व हेड कांस्टेबल ऋषि तिवारी व  क्राइम टीम में तैनात हर समय क्षेत्र में सक्रीय रहने वाले तेजतर्रार हेड कांस्टेबल SP यादव की रही अपराधी को पकड़ने में अहम भूमिका ।*