लखनऊ से मुख्य छायाकर पंकज जोशी के साथ अभिनव शर्मा की रिपोर्ट:
राष्ट्रीय लोकदल के त्रिलोकीनाथ स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा की अगुवाई में किसान आन्दोलन के समर्थन तथा कृषि कानूनों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने किसान आन्दोलन को समर्थन देते हुये कृषि कानूनों के विरोध में हस्ताक्षर बनाये।
अनुपम मिश्रा ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम के समीप होना था। लेकिन पुलिस बल ने पार्टी कार्यालय को घेर लिया ।पदाधिकारी और कार्यकर्ता को सड़क पर जाने की अनुमति नहीं दी। काफी समय तक पुलिस अधिकारियों के साथ नोक झोक होती रही । रालोद पदाधिकारियों ने मजबूर होकर सडक पर ही हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ला, रजनीकांत मिश्रा, बी0एल0 प्रेमी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, व्यवस्थाधिकारी इकराम सिंह, राष्ट्रीय सचिव के कार्यालय प्रभारी एस0के0 श्रीवास्तव, रत्ना पाण्डेय, सुनीता जायसवाल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव एड़वोकेट सहित अनेको रालोद नेता उपस्थित रहे।