
कानपुर बिग ब्रेकिंग
ब्यूरो चीफ आरिफ मोहम्मद
*राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर देहात दौरा।*
27 जून को पैतृक गांव पहुंचेंगे राष्ट्रपति कोविंद।
गांव के प्राचीन मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का करेंगे निरीक्षण।
सुबह 10.15 से 11.45 तक परौंख गांव जाएंगे।
पुखराया में 1.15 से 2:15 तक कार्यक्रमों में रहेंगे।
27 जून की शाम कानपुर नगर पहुंचेंगे राष्ट्रपति।
28 जून को कानपुर नगर से लखनऊ होंगे रवाना।