राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में हुआ रात्रि भोज, मौजूद रहे सीएम योगी

By | June 28, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

लखनऊ :

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति मा0 राम नाथ कोविन्द के सम्मान में आज राजभवन में हाई-टी तथा रात्रिभोज का आयोजन किया। जिसमें उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन0वी0 रमण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी सहित अन्य वरिष्ठ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने सपत्नीक सहभागिता की। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशों का मा0 राष्ट्रपति के साथ एक फोटो लिया गया। हाई-टी के दौरान राष्ट्रपति ने न्यायाधीशों का परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने मा0 राष्ट्रपति जी तथा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविन्द, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री महेश कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply