राजस्थान में कांग्रेस के ही विधायक ने की फोन टैपिंग मामले में जांच की मांग.

By | June 13, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

जयपुर-

राजस्थान की गहलोत सरकार एक बार फिर से सवालों के घेरे में हैं और यह मामला एक बार सामने आया है फोन टाइपिंग का। कांग्रेस पार्टी के ही विधायक वेद प्रकाश सोलंकी नेअशोक गहलोत सरकार पर फिर टेलीफोन टैपिंग के आरोप लगाए हैं।

सोलंकी ने कांग्रेस के उच्चाधिकारियों को को इस संबंध में शिकायत करते हुए कहा कि पायलट के समर्थक विधायकों के टेलीफोन टेप करवाए जा रहे हैं। उनकी जासूसी करवाई जा रही है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पायलट खेमे के विधायकों की सिफारिश पर लगे सरकारी अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में ट्रैप कराने की धमकी दी जा रही है। शुक्रवार को भी तीन विधायकों ने फोन टैपिंग कराने की बात कही।उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि सो जा बेटा गब्बर आ जाएगा की तर्ज पर कांग्रेस सरकार अपने ही विधायकों को डरा रही है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply