राजधानी लखनऊ में अचानक से बढा अपराध का ग्राफ

By | May 26, 2021

ब्रेकिंग
लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी रिपोर्ट

राजधानी लखनऊ में एक ही दिन में तीन अलग अलग जगह चली गोलियां

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने में पूरी तरह फेल।

8 घंटे में राजधानी में बना दहशत का माहौल।

पारा थाना क्षेत्र में शादी समारोह में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग। अपराधी फरार

फिर 4 घंटे बाद थाना जानकीपुरम क्षेत्र में साले ने जीजा और भांजे पर की फायरिंग अपराधी फरार

लगभग 3 घंटे बाद थाना चिनहट क्षेत्र में डॉक्टर पर चली गोली अपराधी फरार

राजधानी में कॅरोना वाला कर्फ्यू और पुलिस विभाग की चेकिंग अभियान दर्शाती है पुलिस की नाकामी।

तीन बड़ी घटनाओं के बाद भी सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर।

कमिश्नरेट की कसौटी पर पूरी तरह राजधानी पुलिस फेल।

चेकिंग अभियान में फोटो खिंचवा कर कमिश्नर को खुश करने वाली पुलिस की खुली पोल।

अब देखना यह होगा कि किस तरह और कितनी जल्दी राजधानी पुलिस उठाती है इन घटनाओं पर से पर्दा

Category: Uncategorized

Leave a Reply