लखनऊ से सहयोगी अभिनव शर्म के साथ अभिषेक गौड़ की रिपोर्ट:
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में गैंगवार के दौरान मऊ के अजीत सिंह की हत्या का कर दी गई, इस गैंगवार मे मारा गया शक्स अजीत सिंह मुख़तार अंसारी का बहुत क़रीबी था, मिली जानकारी के मुताबिक अजीत की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख थी, इसके साथ ही ये भी जानकारी मिल रही है की दर्जनों अपराधिक मामलो मे लिप्त था अजीत सिंह ! इस मामले मे अभी तक पुलिस के अनुसार आज़मगढ़ के एक बाहुबली पर हत्या कराने का शक जताया जा रहा है !
इस सनसनीखेज वारदात में अजीत सिंह की मौत के साथ साथ एक और शक्स घायल हुआ है। इससे पहले भी राजधानी मे विकास नगर में पुष्पजीत, बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी और गोमती नगर में तारिक की हत्या के बाद विभूति खंड में एक और हत्या हो चुकी है,
अचानक हुई ताबड़तोड़ फ़ायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटनास्थल पर लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर पहुंचे उनके साथ जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी भी मौजूद है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया की तीन हमलावर इस घटना मे शामिल थे। फिलहाल आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगालने में जुटी है लखनऊ पुलिस।