रसूलाबाद से लहरापुर रोड बना नरक यूपी सरकार में आलाधिकारियों की आँखे बंद

By | June 8, 2021

*रसूलाबाद से लहरापुर रोड बना नरक यूपी सरकार में आलाधिकारियों की आँखे बंद*

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

यूपी सरकार चुनाव में मस्त, पब्लिक के दर्द से कोई सरोकार नही

उत्तर प्रदेश सरकार की गढ्ढा मुक्त सड़को के दावे हुए फेल

कानपुर देहात, तहसील रसूलाबाद से लहरापुर 8 किलोमीटर का सड़क मार्ग पिछले 2 सालों से जानलेवा बना हुआ है, ये सड़क मार्ग दो जनपद (औरैया से कानपुर देहात) को जोड़ता है साथ ही गंगा यमुना और बुंदेलखंड को भी जोड़ता है। आपको बताते चलें कि रसूलाबाद कस्बा के साथ साथ यह एक बड़ी मार्केट भी है जिसमे शिक्षा, चिकित्सा व किसानों से जुड़ी जरूरतों को लेकर आवागमन होता है इस मार्ग से आधा दर्जन ग्राम पंचायत भी जुड़ीं है लेकिन न तो जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान और न ही क्षेत्रीय आलाधिकारी ले रहे ज़हमत ये अपने आप मे एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा कि अब आम जनमानस के दुःख दर्द की सुध ले कौन..? जो ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव जुड़े होने के बावजूद हजारों वाहनों का आवागवन एवं लंबी दूरी के भार वाहन रोजाना गुजरते हैं, इस मार्ग पर छोटे वाहनों का चलना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है, कई बार प्रशासन को एवं यूपी सरकार को लिखित सूचना भी दी जा चुकी है यहां तक कि कई लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाइन शिकायत भी दर्ज की है, परन्तु इसका कोई फायदा नहीं हुआ स्थानीय विधायक और सांसद से भी निर्माण या मरम्मत कराने की बात कही गई थी, सरकार और प्रशासन दोनों आंखो पर पट्टी बांधे हुए है। यदि इस सड़क मार्ग की जटिल समस्या का निस्तारण समय रहते न हुआ तो क्षेत्रीय जनता इसका ज़बाब आगामी समय में जरूर देगी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply