योगी का त्योहारों के चलते अधिकारियों को सख्त निर्देश ।

By | October 25, 2024

ब्युरो रिपोर्ट समाचार भारती

सीएम योगी ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं । 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में चौबीसों घंटे बिजली रहेगी।  उपद्रवी तत्वों को उनकी भाषा में उत्तर प्राप्त हो, व्यापारियों के उत्पीड़न की कहीं से शिकायत न हो, कानून-व्यवस्था स्थापित करने में सहयोग करें और अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।  आतिशबाजी की दुकानों/गोदामों में फायर टेंडर को पर्याप्त रूप से तैयार रखें, हर जगह अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों, पर्यावरण को बाधित करने का प्रयास करने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निपटें।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें, हर शहर में व्यवस्थित यातायात योजना विकसित करें, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करें । सीएम ने कहा- पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्कता बढ़ाओ, हर जिले में निगरानी रखो, फर्जी खबर फैलने पर कार्रवाई करो।  जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त करने पर बिना किसी देरी के व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर पहुंचें ।

आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का उचित और संतोषजनक निराकरण, पूर्ण शिकायत दिवस एवं सीएम हेल्पलाइन सुनिश्चित करें, प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी नामित करें। अब जन शिकायतों के समाधान का सत्यापन भी होगा, आवेदक संतुष्ट होने पर ही समाधान सफल माना जाता है।  नेपाल से जुड़े जिलों में खुफिया जानकारी में सुधार करे । उन्होंने कहा की श्री रामलला के प्राणारोपण के बाद पहली दिवाली 30 अक्टूबर को होगी, यह पहले से अधिक भव्य और दिव्य होगी।