यूपी लोकसभा चुनाव 2024 FINAL RESULTS;

By | June 5, 2024

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 FINAL RESULTS;

 

दो लड़कों ने यूपी जीता खटाखट खटाखट… बीजेपी के 400 पार का बंटाधार
क्षत्रियों की नाराजगी भाजपा पर भारी
लखनऊ।
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बाद यूपी की 80 सीटों के नतीजे आ गए हैं. यह बहुत चौक्काने वाले है खासबात
उत्तर प्रदेश जो राजनीति का सबसे बडा गढ है रण मे भाजपा क्षत्रियों की नाराजगी को नजर अंदाज करती रही क्षेत्रीय उनके सहयोगी दल हो य अोबीसी फैक्टरी सारे फार्मूला अगडो ने गायब कर दिए हालांकि कुछ सीटो पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ
एवम ठाकुरो का वोट भाजपा पाने मे सफल हुई देश के जाने माने राजनैतिक विशेषज्ञ पत्रकार मनीष गुप्ता की माने तो यहाँ
*दो लड़कों (राहुल गांधी-अखिलेश यादव) की जोड़ी ने भाजपा के 400 पार और यूपी में 80 की 80 सीट के नारे का बंटाधार कर दिया. दोनों की जोड़ी ऐसी चली कि इंडिया गठबंधन के खाते में यूपी की 80 में से 43 सीट आ गई. वहीं भाजपा के एनडीए को 36 सीट से ही संतोष करना पड़ा. वैसे यूपी में लड़ाई NDA Vs INDIA ही रही. बसपा किसी भी सीट पर फाइट में नहीं दिखी और अपना खाता तक नहीं खोल पाई. पिछले चुनाव में 10 सीट जीतने वाली बसपा इस पर शून्य पर ही रही.
कई सीटो पर ववाल हुआ हंगामा चाहे फर्रुखाबाद हो मिर्जापुर हो वाराणसी हो जौनपुर हो बांसगाव मुजफ्फरनगर अलीगढ़ लेकिन 140 करोड आबादी के विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र मे छुट पुट घटनाएँ घटित रही चुनाव आयोग पर आरोप लगे विपक्ष की साझा रणनीति से मजबूत विपक्ष सामने नजर आने लगा किन्तु परन्तु यह चर्चा तो होने लगी ठाकुरो की नाराजगी भाजपा पर भारी रही