
भाजपा युवा विधायक डॉ. वीर बिक्रम सिंह ‘प्रिंस’ शुक्रवार को शाहजहापुर कटरा से जौनपुर के हरिवंश सिंह निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिवंश सिंह क्षत्रियों की शान और समाज के संरक्षक हैं। उनकी दुख की इस पीड़ा मे पूरा समाज उनके साथ है और युवा दुर्गेश सिंह के निधन पर समाज में गहरा दुख भी है। इस अवसर पर भुवनेश्वर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी भी लखनऊ कार्यालय से प्रातः 9 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से रवाना होंगे।