यह कोशिश ऐसी भी…

By | July 13, 2023

रिपोर्ट-इशिका सिंह

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान , कितना बदल गया इंसान ।।

निष्ठुर दुनिया दिखावटी रिश्ते आसपास आपके अगर कोई आत्महत्या कर ले महीनों आपको नींद नहीं आ सकती है।
उसी में अगर आपके घर का कोई व्यक्ति आत्महत्या कर ले और परिवार के किसी सदस्य की आंखों में नमी ना हो ऐसा रिश्ता क्या कहलाता है?
बिना इस केस की कोई डिटेल साझा किए रिश्तो में कितना खोखलापन , खालीपन , मिलावटीपन , दिखावटीपन है बड़ी सी बड़ी घटना अब एक बात लगने लगी है।

(फाइल फोटो)

गोमती नगर विस्तार ऐसी ही एक घटना से मन विचलित है।हाथ जोड़कर सभी से प्रार्थना है कि समय रहते समझ जाओ पैसा , बड़ी-बड़ी गाड़ी , बंगले यह जिंदगी भर आपके काम नहीं आने वाले हैं इनमें जिंदगी नहीं है यह सब मात्र मन का छलावा है । परिवार , दोस्त , रिश्तेदार इन से नाता बनाए रखिए निश्चित रूप से या को अवसाद ग्रसित होने नहीं देंगे।हमें सोचना होगा कि हम किस ओर भाग रहे हैं।कहते हैं जो व्यक्ति आत्महत्या करता है उसके अंतिम संस्कार में नहीं जाना चाहिए। वरना इस पाप के भागीदार आप भी बन जाते हैं ।परंतु फर्ज के आगे बड़े-बड़े ज्ञान मुझे समझ नहीं आते।
यदि कहीं पर मेरे कंधों की जरूरत है कहीं पर हमारी निशुल्क गाड़ियों की सेवा की जरूरत है तो वादा अनुसार सदैव हम वहां पर उपस्थित मिलेंगे और इस केस में भी ऐसा ही हुआ किसी भी वास्तविक सेवा के लिए आप संपर्क कर सकते संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा -831 819 3805