मोहनलालगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुजीत पांडे हत्याकांड का खुलासा

By | December 29, 2020

समाचार भारती से अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे चर्चित हत्याकांड में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गया। एसीपी कैंट लेडी सिंघम माने जाने वाली बीनू सिंह की क्राइम टीम ने चेकिंग के दौरान बदमाशो से मुठभेड़ हो गयी। 20 तारीख को भट्ठा जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हे,एसीपी कैंट की क्राइम टीम से मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली।।मुठभेड़ में घायल हुए अरुण और मुलायम यादव निकले शूटरI तेल चोरी के मामले में जेल गए मधुकर यादव ने रची थी जेल जाते वक्त पूरी साजिशI मधुकर यादव के तीनो भाई वारदात से 3 दिन पहले गिरफ्तार कर भेजे गए थे जेलI खाद्य विभाग के द्वारा मधुकर यादव की फैक्ट्री में छापेमारी से बरामद हुआ तेल हो गया था चोरी सील फैक्ट्री से मधुकर यादव ने करवा लिया था तेल चोरी.. खाद्य विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई थी , पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था तीनो भाइयो को जेलI जेल में रहने के दौरान ही रची थी मधुकर यादव और उसके दोनों भाइयों ने सुजीत पांडे हत्या की साजिशI इलाके में वर्चस्व कायम रखने के लिए मधुकर यादव ने करवाई सुजीत पांडे की हत्याI सुजीत पांडे की हत्या के बाद नवगठित मोहनलालगंज नगरपालिका का चेयरमैन बनना चाहता था मधुकर यादवIथाना आशियाना क्षेत्र के नटूवा डी टीला बिजनोर रोड के पास मुठभेड़ में शातिर अपराधी अरुण कुमार यादव उर्फ छोटू पुत्र शिव बालक यादव उम्र 26 वर्ष निवासी रायसिंह खेड़ा माती थाना बंथरा * तथा अभियुक्त *मुलायम यादव पुत्र रामनरेश यादव उम्र 29 वर्ष निवासी मरूही थाना मोहनलालगंज दोनों मुठभेड़ में घायल , एक अदद मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना CT100 UP32 KL 5211, अवैध असलहा अरुण के पास 315 बोर मुलायम के पास 32 बोर का तमंचा,कारतूस बरामद ।लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मधुकर यादव के दोनों शूटरों को किया घायलI 2 साल पहले अशोक यादव मर्डर में भी मधुकर यादव का नाम आया सामनेI

Category: Uncategorized

Leave a Reply