मेरठ, बागपत जिला सहकारी बैंक की 74वीं बैठक आयोजन।

By | January 7, 2024

(रिपोर्ट- इशिका सिंह)

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में 6 जनवरी 2024 को मेरठ, बागपत जिला सहकारी बैंक की 74वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का शुभारंभ केन्द्रीय मत्स्य पालन, डेयरी विकास राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर और मेरठ बागपत जिला सहकारी बैंक के सभापति विमल शर्मा ने किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने कहा कि जिला सहकारी बैंक किसानों और ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है। इस बैंक को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक को किसानों को कृषि ऋण, खाद, बीज आदि उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध करानी चाहिए।

ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि जिला सहकारी बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक को ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भी काम करना चाहिए।

मेरठ बागपत जिला सहकारी बैंक के सभापति विमल शर्मा ने कहा कि बैंक ने पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगति की है। बैंक ने किसानों को कृषि ऋण, खाद, बीज आदि के अलावा अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि बैंक जल्द ही गांव-गांव में सहकारी समितियां पर एटीएम वैन पहुंचाएगा और डिजिटल माध्यम से लेनदेन को बढ़ावा देगा। विमल शर्मा ने बताया बागपत जनपद ने 18 विकासखंड में 53 भंडारगृह तैयार की जाने हैं इन भंडार ग्रहों में किसान अपने उपज का भंडार कर सकेंगे इसमें से 30 भंडारण बनाना शुरु हो गए हैं।  सुरुरपुर गांव की समिति में जन औषधि केंद्र भी चालू हो गया है 118 समितियों को जन सुविधा केंद्र से लेस किया जाएगा योजनाओं की जानकारी देने के लिए 240 कैंप लगेंगे। विमल शर्मा ने बताया की 118 समितियों को राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा जो किसानों द्वारा तैयार किया गया बीज वितरित करेगी।

बैंक सचिव सुमन वीर सिंह ने बताया कि बैंक ने दिसंबर 2023 तक 954 करोड रुपए का ऋण बाटा है, जो पिछले साल के मुकाबले 75 करोड़ ज्यादा है। सुमनवीर ने बताया कि सहकारी बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर दी है।  इससे अब बैंक हाईटेक हो गया है 33 सहकारी समितियां में आधार कार्ड के आधार पर पेमेंट हो रहा है।  इस मौके पर संचालक दिनेश सिंह अंकुर सांगवान उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

इस बैठक में जिला सहकारी बैंक के कार्यों का लेखा-जोखा भी रखा गया और प्रस्ताव भी रखे गए जिससे जिला सहकारी बैंक द्वारा ग्रामीणों को बैंक द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

बैठक के प्रमुख प्रस्ताव:

  • गांव-गांव में सहकारी समितियां पर एटीएम वैन पहुंचाई जाएगी।
  • डिजिटल माध्यम से लेनदेन को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • किसानों को कृषि ऋण, खाद, बीज आदि उपलब्ध कराने के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी।
  • ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नए कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

यह बैठक जिला सहकारी बैंक के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस बैठक से यह उम्मीद की जा रही है कि बैंक ग्रामीणों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम होगा।