मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर दबंगों का कब्जा

By | September 23, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज जमुनापार इलाके के मेजारोड रेलवे स्टेशन पर दबंगों की वजह से बाहर से आए हुए लोगों को नहीं मिल पाता टिकट दबंग लोग एक टिकट का ₹3000 लेकर रिजर्वेशन टिकट को ब्लैक में बेचते हैं। 15 15 दिन से लोग लाइन में लगाए हैं लेकिन दबंगों की वजह से उनको टिकट नहीं मिलता और दबंगों को तो तुरंत ही टिकट मिल जाता है आखिर क्या है सिस्टम मेजारोड स्टेशन पर की जा रही है रिजर्वेशन टिकट की ब्लैक मेलिंग।

अगर टिकट काउंटर पर और लाइन लगाने वाले काउंटर पर सीसीटीवी कैमरा लग जाए तो दलालों की दलाली बंद हो सकती है क्योंकि कैमरा लगने से जो रोज आकर लोगो से पैसा ले कर टिकट करा रहे हैं दलाल उनकी फोटो सीसीटीवी में आ जाएगी और इससे यह साफ हो जाएगा कि यह व्यक्ति रोज ही आकर टिकट काउंटर पर लाइन क्यों लगाता है और कहां की टिकट रोज निकलवाता है इससे भी दलाली बंद हो सकती है। और जो व्यक्ति लाइन में अगर लगा है तो उसी का आधार होना चाहिए इससे भी स्पष्ट हो जाएगा कि दलाल अपनी टिकट कराने आया है या फिर रोज अलग-अलग लोगों की टिकट कराने के लिए आया है

Category: Uncategorized

Leave a Reply