मुझे नेता नहीं, बल्कि अपना बेटा,भाई समझें। : ललन कुमार

By | January 11, 2021

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट:

उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने संगठन सृजन अभियान के तहत बक्शी का तालाब में भवानीपुर, हेमी गाँव, पहाड़पुर, कुम्हरावां, सोनारनपुरवा, कठवारा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात के साथ, गाँव का दौरा किया।
उनकी समस्याओं को सुनकर, समाधानों के विषय में बातचीत की। साथ ही कहा लोगों से कहा कि “आप मुझे नेता नहीं, बल्कि अपना बेटा, दोस्त या भाई समझें।“
मलिहाबाद के कुराखर गाँव में चल रहे, क्रिकेट टूर्नामेंट में भी पहुँचकर खेल रही। गाँव की टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कहा कि “हार और जीत खेल का नियम है। हार से सीख लेने से ही भविष्य में बड़ी जीत हासिल होगी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply