मुख्यमंत्री राहत कोष से मिला धन तो आसान हुआ दीपक का इलाज

By | August 12, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात

साथियों ने निभाया साथ तो दीपक फिर से पकड़ेगा हाथ

कानपुर देहात, आर्थिक तंगी और गरीबी से जूझ रहे दीपक की लंबी बीमारी से बचाने के लिए समाजसेवियों का सहारा मिला तो प्रदेश सरकार ने भी उपचार में मदद कर दी इससे अब एक गरीब व्यक्ति की जटिल बीमारी का इलाज अब आसानी से हो सकेगा और उपचार के बाद वह फिर से अपने पैरों पर खड़ा होकर दौड़ भर सकेगा। मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रथम किस्त जारी होने के बाद गरीब के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है और अब बीमारी से पीड़ित युवक अपने सहयोगियों का आभार प्रकट करने से नहीं थक रहा है।
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के नार खुर्द गांव निवासी दीपक कुमार पिछले 10 वर्षों से स्पाइन की समस्या से पीड़ित हैं रीड की हड्डी की नसें स्पंज होने के बाद से वह चलने फिरने में असमर्थ है और चारपाई पर लेट कर ही जीवन यापन कर रहा है पिता की असामयिक मृत्यु के बाद परिवार आर्थिक तंगी के कारण दीपक का उसका उपचार सही से नहीं करा पा रहा था जिसको लेकर दुखी मन से जिंदगी को बोझ समझकर जी रहा था जिसकी जानकारी गांव के ही समाजसेवी नदीम मोहम्मद और शिवम दुबे को हुई तो हाल जानने दीपक के घर पहुंचे, गंभीर बीमारी को लेकर उसे मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिलने वाली आर्थिक मदद के बारे में जानकारी दी और ऑनलाइन आवेदन करा कर सभी आवश्यक अभिलेखों की पूर्ति करते हुए दीपक को कानपुर के फार्च्यून हॉस्पिटल में लेजाकर डॉक्टरो की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य विभागीय अफसरों की जांच रिपोर्ट के बाद शासन स्तर पर किए गए आवेदन को मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया और समाजसेवी मोहम्मद नदीम व साथी शिवम के अथक प्रयास से गरीब दीपक के उपचार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रथम किस्त ढाई लाख रुपए की धनराशि कानपुर के फार्च्यून हॉस्पिटल को भेज दी गई है। गंभीर बीमारी से पीड़ित दीपक का इलाज अब सुचार रुप से हो सकेगा। और गांव के ही समाजसेवी के सहयोग से एक बार फिर से वह अपने पैरों पर खड़ा होकर नई जिंदगी की शुरुआत करेगा धनराशि खाते में आने का मैसेज मिलने के बाद पीड़ित दीपक खुशी से झूम उठा और अपने मित्रों के मिले सहयोग के लिए वह आभार प्रकट कर रहा है तथा उसके आंखों में खुशी के आंसू छलक आए दीपक ने कहा कि उसने स्वप्न में भी नहीं सोचा था कि आर्थिक तंगी के कारण वह कभी अपना उपचार करा पाएगा लेकिन उसके मित्र शिवम और नदीम ने जो कर दिखाया उसके प्रयास से ही सीएम पुरस्कार योजना में लाभ मिला इसके लिए अपने मित्रों सहित प्रदेश की सरकार को भी हृदय से आभार प्रकट करता हूं।