ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रुद्रपुर पहुंचे। उनके इस दौरे का मकसद था ईएसआईसी अस्पताल जाकर कोविड मरीजों को दिए जा रहे इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लेना। इसके अलावा विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वार्डों का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री रावत शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से रुद्रपुर में पुलिस लाइन पहुंचे। इस विरोध कर रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत दर्जनों कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए। मन बड़ा करके कार्य करने की जरूरत है। जो कार्डधारक ऑनलाइन नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें भी राशन दिया जाएगा। कोई गरीब राशन के वंचित नहीं होगा।
