
लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पेशी अभी चार सप्ताह के लिए नहीं होगी। आजमगढ़ जिले से उसे पेशी के लिए लेने गई टीम बैरंग वापस लौट रही है। उसने नए सिरे से चार सप्ताह का मेडिकल लगा दिया है।
जिले के तरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एराकला में एक सड़क के ठेके के विवाद में मुख्तार समर्थकों ने ठेकेदार पर फायरिंग किया था। जिसमें एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई थी। शासन से मुख्तार के खिलाफ शिकंजा कसते ही, जनपद पुलिस ने भी उक्त प्रकरण में मुख्तार समेत दर्जन भर लोगों को गैंगेस्टर में निरूद् किया था। तरवां थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तो विवेचक एसओ मेंहनगर प्रशांत श्रीवास्तव को बनाया गया था। गैंगेस्टर कोर्ट ने मुख्तार को 22 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। लेकिन पेशी की तिथि के पहले ही मुख्तार ने बीमार होने की बात कहते हुए। अपना मेडिकल लगा दिया था। जिसके चलते मुख्तार की 22 अक्टूबर को जिले के गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी नहीं हो पाई। एसपी ने पुन: मुख्तार की पेशी के लिए प्रयास शुरू किया। इसके तहत विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव को बुधवार को पंजाब के रोपड़ जिला भेजा गया। मुख्तार वर्तमान में रोपड़ जेल में ही बंद है। मुख्तार को पेशी पर लाने के लिए एसओ ने जेल पर आवेदन किया तो ज्ञात हुआ कि मुख्तार ने पीजीआई चंडीगढ़ का चार सप्ताह का मेडिकल पुन: लगा दिया है। ऐसे में जिले से गई टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। अब बाहुबली विधायक की गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी चार सप्ताह बाद ही संभव हो सकेगी।
मुख्तार को गैंगेस्टर कोर्ट में पेश किया जाना है। जिसके लिए दो दिन पूर्व टीम भेजी गई थी। अब चार सप्ताह बाद उसे पेशी पर लाने का प्रयास किया जाएगा।