मिशन शक्ति के तहत स्कूली छात्राओं को बनाया गया एक दिन का थानेदार

By | November 21, 2020

लखनऊ

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक गौड़ की रिपोर्ट

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट की पहल

राजधानी लखनऊ मे थाना विभूतिखंड, बाज़ार खाला और थाना मे अलग अलग स्कूल की छात्राओ को एक दिन का थानेदार बनाया गया,

स्कूली छात्राओं ने थाने आये पति-पत्नी के विवाद का निपटारा किया, तो थाने के रजिस्टर किये चेक,
इसके साथ ही मिशन शक्ति हेल्प डेस्क पहुंच कर लिया जायज़ा।

विनम्र खंड स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज की 10 वीं की छात्रा सृष्टि सिंह बनीं एक दिन की थानेदार, तो वहीं
नवयुक रेडियंस की छात्रा को एक दिन का खालाबाज़ार कोतवाल बनाया गया, चार्ज संभलते ही छात्रा ने की कार्यवाही व खालाबाज़ार थाने का किया निरीक्षण, साथ ही महिला पुलिस कर्मियों से वार्तालाप की।
नवयुक रेडियंस की कक्षा 9 की छात्रा हैं समीक्षा द्विवेदी,
इसके साथ ही एम्मा थोमसन हज़रतगंज की छात्रा को भी एक दिन का चौक कोतवाल बनाया गया।
चार्ज संभलते ही छात्रा ने की कार्यवाही व पुलिस कर्मियों को घर जाने की दी अनुमति।
एम्मा थोमसन हज़रतगंज की कक्षा 10 की छात्रा हैं आयुशी यादव।

कमिश्नरेट पुलिस में छात्राओं को लगातार मिल रहा है सम्मान।

Category: Uncategorized

Leave a Reply