लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत महिला की सहायता के लिए जो कदम उठाया है । उन्हें पुलिस प्रशासन हर दिन ओर ज्यादा सजग करने में लगा हुआ है। महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए लखनऊ कमिश्नरनेट पुलिस ने आज कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा गार्गी द्विवेदी जो कि जी डी गोयनका कॉलेज की छात्रा हैं। जिस को एक दिन के लिए हजरतगंज थाने का प्रभारी बनाया गया। साथ में हजरतगंज थाना प्रभारी अंजनी पांडे व महिला थाना प्रभारी नीलम राना भी मौजूद रही । छात्रा ने कोतवाल की कुर्सी पर बैठ कर फरियाद सुनीं और अपने विवेक से उनका निर्णय दिया।वहीं छात्रा ने प्रभारी बनने के बाद थाने पर आए, पति-पत्नी के बीच विवाद को सुनकर सुलझाया। छात्रा ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। वहां मौजूद अधिकारियों व महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर जानकारी ली।
