ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात
डीएम ने तीन माह मे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण निधि योजना के तहत 113 दावे किये अनुमोदित, पूर्व मे कई दावे पडे थे लम्बित
डीएम बोले मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण निधि योजना के दावो की स्वीकृति पर कोई लेन देन न करे पैसा मागने पर कार्यालय मे दे सूचना
कानपुर देहात जनपद मे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण निधि योजना के अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत 27 दावो पर कृषक के पत्नियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने स्वीकृति की मोहर लगा दी अगर हम मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण निधि योजना मे प्राप्त आवेदनों की बात करे तो जिलाधिकारी की इस मामले मे मानवीय संवेदना व कृषक के परिवार मे समय पर धनराशि को दिलाने के मामले मे सम्बंधित तहसीलो के उपजिलाधिकारी तहसीलदार से लेकर अपर जिलाधिकारी राजस्व साहब लाल व भूलेख विभाग के कर्मियों के रिपोर्ट के आधार पर इस योजना मे प्रदेश के कानपुर देहात जनपद का दावा स्वीकृति के मामले बेहतर स्थान बनाया है अब तक जनपद 113 दावे जिलाधिकारी ने अनुमोदन कर कृषको की पत्नियों व वारिसानो को 5-5 लाख रूपये की धनराशि अनुमोदित की अब परिवारो को समयावधि मे धनराशि शासन स्तर से अनुमोदनोपरान्त जारी हो रही है। वही इस मामले मे कोई लेन देन न करे पैसा मांगने वाली की जानकारी कार्यालय को दे।
