कासगज यूपी
ब्यूरो चीफ- अशोक शर्मा
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं व बालिकाओ पर हो रही छेडख़ानी बलत्कार तथा हत्या की घटनाओं पर सज्ञान लेते हुए प्रदेश के प्रत्येक जिले मे पुलिस विभाग की तरफ से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के उद्देश्य से जनपद कासगज मैं दूसरे दिन महिला आईपीएस डाँ मीनाक्षी सिह ने सिढपुरा ब्लॉक के गाँव देहली बुजुर्ग भऊपुरा मै मिशन शक्ति अभियान के महिला बालिकाओं
से छेडख़ानी करने वालो से कैसे मुकाबला करके अपनी आत्मरक्षा कर अपने को सुरक्षित कर आलाअधिकारियों को फोन के द्वारा सूचना कर अपने बचाव के उपाय बताऐ।वहीं कासगज रोडवेज बस स्टैंड पर रोडबेज के चालक परिचालक को शासन द्वारा शपथ दिलाई कि हम बस मैं यात्रा करने वाली महिला की सुरक्षा की शपथ लेते हैं।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ललित कुमार जिला पचाँयत राज अधिकारी शहँनाज असाँरी जिला प्रोबेशन अधिकारी एआरएम रोडबेज इत्यादि लोग मौजूद थे।
