संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई
महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर दिखी थाना प्रभारी हंसमती
हरदोई। कछौना कोतवाली जानकी प्रसाद इण्टर कॉलेज कछौना पतसेनी में प्रभारी निरीक्षक हंसमती ने महिला सशक्तिकरण को लेकर विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक हंसमती विद्यालय की सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा यदि किसी भी छात्रा के साथ कोई अपराध हो तो खुल कर उसका जिक्र करें न कि छुपाएं। जिससे उन्हें खुद की सुरक्षा के लिए तमाम तरह के टिप्स दिए गए। साथ ही सभी महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने व आत्मनिर्भर होने पर भी जोर देते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सब पढ़ें सब बढ़ें, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा,सभी राजकीय इंटर कॉलेजों में बेटियों को शिक्षा की व्यवस्था, एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, भाग्यलक्ष्मी योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, महिला हेल्पलाइन 181, पुत्रियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता, मुखबिर योजना-लिंग चयन,भ्रूण हत्या,अवैध गर्भपात, में लिप्त व्यक्तियों/केंद्रों/संस्थानों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई हेतु, भ्रूण हत्या उन्मूलन हेतु पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ का गठन,विधवा पेंशन में आयु सीमा समाप्त, आशा ज्योति केंद्र, कुपोषण दूर करने के लिए सबरी एप, नारी अदालतों का गठन, संजीवनी केंद्रों का गठन, विवाह पंजीकरण, विवाह अनुदान, विशेष बचपन, माता एवं लाडली दिवस, निर्भया फंड, महिलाओं की सुरक्षा, बस यात्रा, हज 2018 में पहली बार महिला आवेदकों को मिला मरहम आवेदन करने की सुविधा, दुकानों, कारखानों में महिला कामगारों को रात में काम करने की अनुमति/सुविधा, पूर्व कारगिल युद्ध में शहीदों की विधवाओं के लिए आर्थिक तकनीकी सहायता, रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को पहली बार निःशुल्क बस सेवा, डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में 200 शैया युक्त मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय का उत्कृष्ट केंद्र के रुप में विकास, महिलाओं को किसी भी समय खतरे से निपटने के लिए संबंधित थानों के सीयूजी नंबर, 1090, 112, 181, 1076 डायल करने को कहा, दस मिनट में पुलिस उनकी सहायता के लिए तत्पर हाजिर हो जाएगी। जिससे महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकें। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तैयार है। मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करने पर परहेज करें, घर से लेकर विद्यालय तक आने में किसी जाने अनजाने व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा व व्यवहार करने पर अपने माता-पिता के साथ पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े या हरकत करने की कोशिश करें तो आसपास के दुकानदारों व मोहल्ले वासियों को खुल कर बताएं, इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन नम्बर 181 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, दूर-दराज एकांत रास्तों पर मोबाइल न होने पर चीखने चिल्लाने के साथ अन्य बचाव के तरीके अपनाएं। इसके साथ ही कछौना थाना उपप्रभारी आर०के० तिवारी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों से भी अवगत कराया।