महिला पर चापड़ से हमला

By | September 21, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन

प्रयागराज के थाना अतरसुइया अंतर्गत दरियाबाद इलाके में बाप और जीजा ने अपनी बेटी पर किया जानलेवा हमला
आज दिनांक 20/09/2020 को दरियाबाद में प्रोपर्टी के विवाद में परिवार के ही लोगो ने पल्लवी भंसाली के ऊपर लोहे के रॉड वा चापड़ से हमला कर दिया जिससे पीड़ित महिला को गंभीर चोट आई है
खबर मिलते ही दरियाबाद चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता मह हमराहियों के साथ पहुचे और घायल महिला को काल्विन हॉस्पिटल ले गए
मौके पर घर मे मौजूद घायल महिला पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए
खबर लिखे जाने तक महिला की हालात नाजुक बनी हुई है

Category: Uncategorized

Leave a Reply