मदरसा ए आलिया इरफानिया ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दी आर्थिक मदद छात्रों ने अपने पॉकेट मनी से दी दान राशि लखनऊ।आपदा के कारण पंजाब के 23 ज़िले जलमग्न हो गए हज़ारों घर खेत पानी में डूब गयें हैं।पानी के कहर ने पंजाब,हिमांचल,कश्मीर और उत्तर प्रदेश के साथ साथ कई शहरों ज़िलों और गांव को अपनी चपेट में लेकर तबाही मचा रखी है और ऐसे हालात में पंजाब की मदद के लिए लखनऊ के अकबरी गेट पर स्थित मदरसा ए आलिया इरफानिया के नाज़िम क़ारी इम्तियाज़ अहमद प्रतापगढ़ी ने टीम लखनऊ की सहयोगी संस्था उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की अपील पर अपने मदरसे में बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए कैंप का आयोजन किया।जिसमें मदरसे के बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी को पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए टीम लखनऊ के राहत कोष में जमा किया और जमा की गई धनराशि को मदरसा आलिया इरफानिया के नाज़िम क़ारी इम्तियाज अहमद प्रतापगढ़ी ने ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद, एन पीटीआई के अध्यक्ष नजम एहसन अल खैर खिदमत फाउंडेशन के संस्थापक नूरैन आलम और सलाम लखनऊ संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार की मौजूदगी में सरदार जसबीर गांधी को भेंट किया।टीम लखनऊ के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के संरक्षण में लगातार पूरे शहर में बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए उनकी ज़रूरत का सामान इकट्ठा कर रही है।अब तक टीम लखनऊ के 25 सेंटर लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्र में बनाए गए हैं जहां पर लखनऊ वासी राहत का सामान लाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दे रहे हैं और आप सब से भी अपील है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं।