भू माफियाओं के दबंगई हरदोई में जारी

By | September 10, 2020

दबंग भूमाफियाओं ने बुजुर्ग महिला के घर पर किया कब्जा

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति के घर पर भूमाफियाओं के अवैध रूप से कब्जे को लेकर महिला ने जिलाधिकारी से लगायी मकान खाली कराने की गुहार।
सांडी थाना के नवाबगंज कस्बे की रहने वाली महिला सुशीला देवी ने बताया उसका सांडी की मेन मार्केट में मकान है। जो करोड़ों रूपये कीमत रखता है। बुजुर्ग के मकान पर दबंग भूमाफिया रामजी गुप्ता जो शराब कारोबारी भी रह चुका है। ने बीते दिनों महिला के बेटे के साथ उसके हिस्से की जमीन षड्यंत्र रचकर बहला फुसला अपने नाम कर घर पर अवैध रूप से कब्ज़ा भी कर लिया है। जबकि महिला ने अपनी जमीन नहीं बेची है।बुजुर्ग दंपति का बेटा भी पिछले कई दिनों से लापता है। अब इस दबंग भूमाफिया ने महिला को उसके ही घर से निकालकर बाहर सड़क पर कर दिया है। ये असहाय बुजुर्ग दंपति जिन्हें आराम की जरुरत है। अब वो थाना पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी से दबंगों से अपना मकान खाली करवाने की गुहार लगाई। वहीं भूमाफिया को शिकायत की भनक लगते ही बुजुर्ग दंपति को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। भाजपा सरकार भूमिअधिग्रहण अधिनियम तो पारित कर दिया लेकिन इन भूमाफियाओ पर आखिर कब नकेल कस पायेगी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply