भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ऑनलाइन चर्चा बैठक

By | September 19, 2020

रविवार को दोपहर 12:00 बजे से

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ऑनलाइन मासिक चर्चा बैठक रविवार दोपहर 12:00 बजे से होगी जिसमें सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी एवं महासंघ के मंडल जिला तहसील व विकासखंड स्तर के सम्मानित पदाधिकारी भाग लेंगे
उपरोक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने बताया कि पूर्व की भांति कल महीने के तीसरे रविवार को दोपहर 12:00 बजे से ऑनलाइन चर्चा बैठक होगी जिसमें सभी पदाधिकारी और सम्मानित सदस्य महासंघ के राष्ट्रीय समूह में व्हाट्सएप पर बने रहेंगे और संगठन संबंधी अपने विचार व सुझाव रखेंगे इस चर्चा बैठक में महासंघ को गतिशील बनाने के लिए व्यापक चर्चा की जाएगी साथ ही आगामी वर्ष की अनेक योजनाओं के बारे में भी सार्थक और संगठन हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे श्री धुरिया जी ने बताया कि पिछले 3 महीने से लगातार ऑनलाइन बैठक की सफलता को देखते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि अब प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को महासंघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक ऑनलाइन चर्चा बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
केंद्रीय कार्यसमिति ने भी इस बैठक को अपनी मान्यता देते हुए कहा है कि इस तरह की बैठक सुनिश्चित समय और सुनिश्चित दिनांक को प्रत्येक इकाइयों द्वारा की जानी चाहिए जो वर्तमान समय के अनुरूप होगी सभी बैठकों की सूचना और उसके समाचार केंद्रीय कार्यालय को भेजा जाना भी सुसंगत होगा

Category: Uncategorized

Leave a Reply