भारतीय किसान यूनियन ने जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By | December 3, 2020

जनता की आवाज बनकर उभर रहा भारतीय किसान यूनियन

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई। किसान यूनियन लोकतान्त्रिक संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर अपरजिलाधिकारी हरदोई को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विकासखंड कछौना के ग्राम पंचायत टिकारी कोटेदार द्वारा राशन वितरण को लेकर खुलकर धांधली की जा रही है। और राशनकार्ड धारकों को समय से राशन न देना और गरीबों को राशन के लिए कई बार दौड़ाना तब देना और जब देना तो कम देना। इसके साथ ही राशन कम देने की बात कहने पर दबंग केटेदार द्वारा राशनकार्ड धारकों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भद्दी-भद्दी गलियां देना और अभद्रता करना उनका तरीका बन गया है। इसके साथ ही बेनीगंज बस स्टॉप से बेल्हैया रोड पर जलभराव की विकट समस्या के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि यहाँ सालों से जलभराव की समस्या है यहाँ न तो कोई सफाई होती है और न ही कोई सफाईकर्मी आज तक दिखाई दिया। इस समस्या के बारे में कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराया गया लेकिन जनता की इस विकट समस्या पर किसी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। समय रहते समस्या का हल न निकाला गया तो जल भराव से महामारी फैलने से कोई नहीं रोक पायेगा। और इससे पहले ड्रेन बनवाकर जलभराव की समस्या को हमेशा के लिए ख़त्म करने के लिए किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बात कही। उन्होंने ये भी बताया कि इस समस्या के बारे में एक नहीं कई बार शिकायत के माध्यम से अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। और अब तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply