भाजपा सरकार को बरखास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने को सपा ने ज़िलाधिकारी को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

By | October 19, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज पूरे तरीके से विफल उ०प्र० की भाजपा सरकार को बर्खास्त कर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाने की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय इलाहाबाद में माध्यम से राज्यपाल महोदया जी को प्रेक्षित किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया और समाजवादियों ने कहा भाजपा सरकार बढ़ते अपराध और महिलाओं के अत्याचार बलात्कार जैसी घटनाएं होती रही हैं और इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है समाजवादी के कार्यकर्ताओं पर झूठे तरीके से फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है भाजपा सरकार की नियत बिल्कुल सही नहीं है इसी के चलते हम समाजवादी आज ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है ताकि इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए नहीं तो नहीं तो हम समाजवादी कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे।सरकार मे पुरी तरहा से अराजक्ता क़ायम है।आए दिन बहन बेटियों की इज़्ज़त तार तार हो रही है।अपराधी बेलगाम हैं और पुलिस को अवैध वसूली की खुली छूट मिली हुई है।ज्ञापन सौंपते वक़्त बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष रामसुमेर पाल, जिला महासचिव संदीप पटेल, महानगर महासचिव रविंद्र यादव रवि,सबीहा मोहानी,पूर्व नगर अध्यक्ष के के श्रीवास्तव,पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव, एमएलसी बासुदेव यादव, पूर्व विधायक पूजा पाल,गुलाब सिंह यादव, महबूब उस्मानी,निर्वतमान युवजन सभा ज़िलाध्यक्ष संदीप यादव, पूर्व प्रत्याशी हण्डिया निधि यादव, पूर्व युवजन सभा अध्यक्ष रविंद्र यादव, महावीर यादव,नाटे चौधरी,ननकऊ यादव,दान बहादुर मधुर,राकेश यादव एडवोकेट,मो०अज़हर,आशीष पाल,अब्बास नक़वी,मोईन हबीबी,यथांश केसरवानी,सौरभ यादव आदि शामिल रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply