
भाजपा को शासन सत्ता तक पहुँचाने मे अग्रणीय भूमिका क्षत्रियों की थी : राघवेंद्र सिंह राजू
समाचार भारती के लिए एडिटर इन चीफ मनीष गुप्ता की रिपोर्ट…..
भाजपा को शासन सत्ता तक पहुँचाने मे अग्रणीय भूमिका क्षत्रियों की थी : राघवेंद्र सिंह राजू
भाजपा संस्थापक पूर्व प्रधानमन्त्री की श्रदेय स्व मा अटल बिहारी जी को यादकर उनको वीडियो भी सुनवाया
बरेली मे राघवेन्द्र सिह राजू ने स्पष्ट किया की,पूर्व प्रधानमंत्री का आशीर्वाद कई बार मिला l श्रदेय राजा माता सिंधिया का कई बार आशीर्वाद मिला l उनकी प्रेरण से छात्रसंघ चुनाव लडा और जीत भी हासिल की l स्व मित्र सोमेन्द्र सिह जादौन उरई की,सगी बुआ थी l भाजपा को सत्ता शिखर तक पहुचाने मे हिन्दू प्रेमी,राष्ट्र प्रेमी,सनातन धर्म को मानने वाले क्षत्रियों का अपमान,क्षत्रियों का महत्त्वपूर्ण योगदान को नकारा नही जा सकता l संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री ने श्रदेय पूज्यनीय स्व अटल विहारी जी ने,अपने ही संम्बोधन मे जिक्र किया था,उनको हमारी बेहद फिक्र हुआ करती थी l रियासते देने वालो से,अब अवसरवादी सियासत कर रहे लोगों से लोगों से आज के दौर में हमें सजग रहने की बेहद जरूरत है l मंच से आगे राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा की,
लोकसभा मे कभी हमारे लोकसभा सदस्यों की संख्या 100 से अधिक संख्या थी,आज हालात क्या ? सामूहिक एकता एकमत होना जरूरी l मुझे पता नही राजपूताना समाज आज किस साजिश का शिकार हो रहा है ? क्या राष्ट्रप्रेमी,धर्म प्रेमी सनातन प्रेमी, की तरह हमें क्षात्र धर्म लिखना चाहिए l उन्होंने कहा कि सभी देश के क्षत्रियों को अपना धर्म “क्षात्र धर्म” लिखना*चाहिए जहाँ रिक्त कालम धर्म का हो क्षात्र धर्म लिखे l कार्यक्रम के माध्यम से राघवेंद्र सिंह राजू ने क्षत्रियों के सम्मान की बात उठाई,तो वही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के आशीर्वाद की भी चर्चा मंच से की l राघवेंद्र सिंह राजू,यूं तो हमेशा सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और लोगों की मदद के लिए हमेशा से ही आगे रहे हैं l