भाजपा के लोगों ने की निंदा

By | September 8, 2020

दया शंकर पांडेय प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य इस धमकी के सम्बन्ध में मीडिया के सामने क्या वीडियो बयान देते है य़ह आने बाला समय देखे और भाजपा के लोगों का वीडियो बयांन मे यादव के इस धमकी की निन्दा की

ब्रेकिंग प्रतापगढ़,
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह को दिया ग़या खुली धमकी चंदन सिंह यादव के द्वारा ईनकाउंटर करने की जब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को मिल सकती है तो आम जनता का ईश्वर मालिक है

हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव के भांजे ने केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश का इनकाउंटर करने की दी धमकी।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी _

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी विधानसभा से वर्तमान विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को खुलेआम दबंगों ने दी है दौड़ा कर जान से मारने की दे रहा धमकी _

धमकी का हुआ विडियो वायरल_

सपा नेता व आसपुर देवसरा
ब्लाक प्रमुख पति के ऊपर कई संगीन धाराओं में है आपराधिक मामले दर्ज _

वांछित व इनामिया है अपराधी अभियुक्त सभा पति यादव _

अपराधी अभियुक्त सभापति यादव के इनकाउंटर को लेकर उसके गुर्गे सरेआम गोलियों से छेद करने का दें रहा है कैबिनेट मंत्री को धमकी _

खुले आम धमकी लोगों को नहीं रह गया है पुलिस प्रशासन का कोई खौफ

मंत्री को इस तरह से खुलेआम दीं जा रही है धमकी ,तो कैसे आम जनता रहेंगी सुरक्षित _

प्रतापगढ़ भाजपा नेता
बलवंत सिंह ex सह संयोजक उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी आेर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से की है मांग विडियो में धमकी देने वाले अपराधी पर लगें रासुका _

अपराधी को पकड़ कर पुलिस प्रशासन कार्यवाही कर संगीन धाराओं में करे सलाखों में न्यायोचित कार्यवाही हो।।

Category: Uncategorized

Leave a Reply