ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
मेरठ- सीएम कार्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर 23 बिंदुओं पर इंतजाम करने के लिए कहा गया है क्यूंकि 11 व 12 अगस्त को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है.. जिसपर आतंकी साया मंडराने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ माम मंत्री शामिल होंगे। जिसके लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ आतंकियों, आइएसआइ समर्थकों व कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। कुछ दिन पहले संदिग्ध कश्मीरी युवकों के लखनऊ पहुंचने की सूचना पर खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्यमंत्री की बुलेटप्रूफ कार के अलावा पायलट कार, जैमर कार, एनएसजी कमांडो द्वारा फ्रंट एंड रेयर एस्कॉर्ट, रिंग टीम, वीआइपी कार, पार्टी कार फॉर पर्सनल स्टाफ, एंबुलेंस आदि काफिले में शामिल होंगी।
