अतीक अहमद का साथी मोहम्मद अख्तर शहडोल से गिरफ्तार,उत्तर प्रदेश का नामी बदमाश है मोहम्मद अख्तर
यूपी का कुख्यात बदमाश विकास दुबे का कनेक्शन शहडोल जिले के बुढ़ार में होना और अब यूपी के नामी बदमाश मोहम्मद अतीक के गैंग का खास आदमी मोहम्मद अख्तर जो कि उसका नामी शूटर है शहडोल में पकड़ा जाना..कहीं ना कहीं यहां बढ़ते बाहरी संकट को उजागर कर रहा है,मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का नामी शूटर मोहम्मद अख्तर को आज शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे खिलाफ उत्तर प्रदेश में 10 से 12 संगीन अपराध दर्ज हैं।
सवाल यह उठता है कि…
❓आखिर इस तरह के कुख्यात आरोपियों का शहडोल में आना कैसे संभव हो रहा है ?
❓इनका यहां क्या कनेक्शन है ?
❓कौन है जो इनको दे रहा पनाह
