ब्रिटेन ने दिया भरोसा, जल्द होगा आर्थिक अपराधियों का भारत प्रत्यर्पण

By | June 11, 2021

ब्रिटेन ने दिया भरोसा, जल्द होगा आर्थिक अपराधियों का भारत प्रत्यर्पण

ब्रिटेन ने भारत को भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और अन्य आर्थिक अपराधियों के जल्द प्रत्यर्पण का भरोसा दिया है. ब्रिटेन सरकार ने भारत से कहा है कि इन अपराधियों के जल्द प्रत्यर्पण के लिए सभी तरह की मदद की जाएगी. यूके की गृह मंत्री प्रीति पटेल पहले ही नीरव मोदी को प्रत्यर्पित किए जाने का आदेश दे चुकी हैं. नीरव ने वहां की कोर्ट में ऑर्डर के खिलाफ अपील की है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि मई महीने में भारत-यूके सम्मेलन के दौरान लंदन की तरफ से ये आश्वासन दिया गया था. उन्होंने कहा 4 मई को बैठक में आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण का मामला उठाया गया था. यूके की तरफ से कहा गया कि न्यायिक प्रक्रिया की वजह से इस मामले में कुछ बाधा उत्पन्न हो रही है. वो इस मामले से पूरी तरह अवगत हैं और प्रत्यर्पण के लिए हरसंभव मदद देंगे.

Category: Uncategorized

Leave a Reply