बेबस ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया ज्ञापन

By | August 29, 2020

कोटेदार की तानाशाही के आगे बेबस ग्रामीण

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई। बेनीगंज। किसान यूनियन लोकतांत्रिक कोथावां ब्लाक अध्यक्ष अमित पांडे ने कोटेदार के द्वारा राशन कार्ड धारकों को राशन न देने और यूनिट काटने को लेकर उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन सौंपते देते हुए बताया कि बेनीगंज के शादीपुर में सरकारी राशन की दुकान मीरा देवी के नाम से रजिस्टर्ड है। जो उनके पति देशराज चलते हैं। राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार पर समय से राशन न देने और कार्ड से यूनिट कटवाने का भी आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार खुद और अपने दबंग लड़कों से राशनकार्ड धारकों से अभद्र भाषा और अभद्र व्यवहार करते है। कोटेदार का ये रवैया सालों से चला आ रहा है। दबंग देशराज जिसको और जब चाहता है तब राशन देता है जब नहीं चाहता तब नहीं गरीबों के द्वारा अपना हक मांगने पर अभद्रता करते हुए भगा देता है। गरीबों पर एक तो महामारी दूसरे ऊपर से इन दबंगों का अत्याचार कैसे झेले ये गरीब जनता। कोटेदारों की दादागिरी गरीबों पर भारी पड़ रही है। कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में गरीब,असहाय,बेसहारा,मजदूर,और बेरोजगार बेबस इंसान जाये तो आखिर कहाँ जाये गरीब को समय से राशन न मिले तो वो आखिर क्या खाये वहीं ग्रामीण माघोल,जयालुद्दीन, राजकुमार, छोटेलाल, अजय, प्रताप, तुलसीराम, शुभाषचन्द्र,शुरेस, आलोक, केशन पाल और अन्य लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए। तानाशाह बने कोटेदार पर उचित कार्यवाही करने की मांग की वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को भी आगे शिकायत करने के लिए बाध्य होंगे।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कई बार शिकायत की गयी लेकिन कोटेदार पर आजतक कोई करवाई नहीं की गयी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply