बेटे ने दी अपनी माँ की सुपारी

By | June 28, 2023

रिपोर्ट-इशिका सिंह

मेरठ के शिक्षिका हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। शिक्षिका की हत्या उसके बेटे ने ही कराई थी। आरोपी बेटे ने शादीशुदा मुस्लिम गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए मां की हत्या को अंजाम दिया था। बेटे ने दोस्तों को 2.40 लाख रुपये की सुपारी देकर मां को रास्ते से हटाने के लिए कहा था।

(फाइल फोटो)

मेरठ पुलिस ने सुपारी लेने वाले दो दोस्त और बेटे संचित को गिरफ्तार कर लिया है।मेरठ के किठौर इलाके रहने वाली राजबाला एक स्कूल में शिक्षिका थीं। 10 अप्रैल की सुबह शिक्षिका राजबाला दूध लेकर जब घर लौट रही थीं, तभी घात लगाकर पीछे से आए 2 युवकों ने उनके सिर पर हमला कर दिया। हमलावर राजबाला को मरा समझकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने राजबाला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजबाला की इलाज के दौरान 25 अप्रैल को मौत हो गई थी।