बीजेपी ने पूरे देश मे अपने सभी कामो को आज किया स्थगित, चन्द मिनटों में आएगा मेडिकल बुलेटिन

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

नई दिल्ली- भारत के पूर्व प्रधान मंन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी एम्स में वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत सीरियस बनी हुई है, बीजेपी ते तमाम बड़े नेता उनका हाल जानने के लिए सुबह से ही एम्स में डेरा जमाये हुए है, लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जोशी , रविशंकर प्रसाद समेत जे पी नड्डा, मुख्तार अब्बास नकवी आदि बीजेपी के तमाम दिग्गज एम्स में मौजूद हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आज पूरे देश में होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया है, पार्टी के सभी नेता अटल जी को देखने एम्स पहुंच रहे है,

अटल जी के घर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था तेजी से बढ़ाई जा रही है, मौके पर खुद डीसीपी मौजूद है.. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा अटलजी को याद कर भावुक हुए। तो वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 4 बजे दिल्ली पहुचेंगे, 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे। बताया जा रहा है एम्स की तरफ से कुछ ही देर में मेडिकल बुलेटिन आ सकता है।

Leave a Reply