ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
2019 के लोकसभा चुनाव नज़दीक है ऐसे में उत्तर प्रदेश में BJP ने लोकसभा चुनाव की तैयारी पूर्वांचल से शुरू कर दी है, ओबीसी और विकास कार्यों के साथ-साथ अभियान में लग गई है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी वाराणसी, आजमगढ़, और मिर्जापुर में सभाएं कर बातों को स्पष्ट कर चुके हैं। इसके मद्देनजर ही BJP ने रविवार को भाजपा शाह ने अपने भाषण में सपा-बसपा और कांग्रेस पर हमला तो बोला लेकिन उनका फोकस ओबीसी वोटरों पर ही रहा। अध्यक्ष अमित शाह की रविवार को इस पर मुहर भी लगा दी।
BJP 2019 के लोकसभा चुनाव ओबीसी और किसानों के सहारे जीतने में जुट गई है। उत्तर प्रदेश का सबसे पिछड़ा भाग पूर्वांचल है, यहां की ज्यादातर आबादी राजभर, कुर्मी, पटेल और यादवों की है। लोग किसानी, पशुपालन, मत्स्य पालन और वर्ग सब्जी उगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। श्री शाह ने राष्ट्रवाद का जज्बा लोगों भरने की कोशिश की। उनका कहना था कि 40 लाख बंगलादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। जिसका समर्थन ममता कर रही हैं। पूरे कार्यक्रम का सार था कि पिछ़ड़ों की चिंता सिर्फ भाजपा को है।

