प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट
हम पुलिस वाले जनता से ऊपर नही है बल्कि हम गलती करते है तो हमे भी उसी कानून के दायरे में आना होगा उक्त बातें थरवई थाना परिसर में आये हुए फरियादियो के बीच बिना मास्क लगाये काम काज निपटा रहे थाने में तैनात एक दरोगा एक हेड मोहर्रिर दो सिपाहियों को बिना मास्क के ड्यूटी करने पर 100 रुपये का चालान काटते हुए थाना थरवई इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया ने कही प्रभारी निरीक्षक ने थाना परिसर में बिना मास्क लगाए थाने पहुंचे कुछ फरियादियो का भी चालान काट दिया और उन्हें मास्क लगाने और शोशल डिस्टेंसिनग का पालन करने के लिए कहा उन्होंने थाना परिसर में मातहतों व फरियादियो को कोविद 19 का शक्ति से पालन करते हुए इस महामारी के सफाये के तहत जागरूक किया इंस्पेक्टर ने सहकर्मियों को नसीहत देते हुए कहा कि नियमो का पालन जब पुलिस कर्मी करेंगे तभी दूसरो को जागरूक करपाएँगे पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए अगर खाकी ही निर्दोषों का पालन नही करेगी तोहम जनता को सरकार के निर्देशो का पालन कैसे कराएंगे इसी के साथ जैसे ही यह खबर लोगो को पता लगी तो उन लोगो ने राकेस चौरसिया की काफी सराहना की पुलिस वालों का चालान इंस्पेक्टर द्वारा काटने पर छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
