प्रयागराज से ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट
प्रयागराज कीडगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरहना चौराहा पॉवर हाउस के पास लगाये गये बिजली के टॉवर पर चढ़ा एक अज्ञात सरफिरा ब्यक्ति | यह सरफिर दोपहर लगभग 12 बजे दिन में बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़ गया है और वही उपर से ही चिल्ला रहा है | बिजली के टावर पर किसी युवक के चढ़ने की सूचना पाते ही मौके पर उपजिलाधिकारी प्रयागराज, व थाना अध्यक्ष कीडगंज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर टावर पर चढे युवक को किसी प्रकार से उतारने का प्रयास कर रहे हैं | लेकिन टावर में लगे बिजली के हाई वोल्टेज तार को ध्यान में रखते हुए युवक को सुरक्षित उतारने का प्रयास बातचीत के जरिए किया जा रहा है | लेकिन इसमें स्थानीय प्रशासन को कितनी कामयाबी मिलती है यह कुछ कहा नहीं जा सकता है | जबकि टावर पर चढे युवक के द्वारा किसी प्रकार की कोई बातचीत किसी से नहीं की जा रही है वह केवल अपनी ही धुन में टावर पर चढ़कर के चिल्ला रहा है |
