बाल स्वास्थ्य पोषण माह: चित्रकूट में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम सफल।

By | December 27, 2023

राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के सहयोग से संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है जो प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को नियमित टीकाकरण/वी0एच0एन0डी0 सत्रो में प्रतिवर्ष माह जून एवं दिसम्बर में आयोजित किया जाता है। जिसका उद्देश्य समझने के लिए निम्लिखित बिन्दुओ पर नज़र डालें।

  • रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि
  • 05 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु दर में कमी
  • रतौधी से बचाव
  • कुपोषण से बचाव एवं उपचार
  • नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ छूटे हुए बच्चों का प्रतिरक्षण
  • आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकृतियों में कमी

सेवाएं

  • 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित कराना
  • नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों का टीकाकरण एवं खसरे के प्रथम टीके 09 से 12 माह एवं द्वितीय टीके 16 से 24 माह के साथ विटामिन ए की प्रथम खुराक एवं द्वितीय खुराक का आच्छादन किया जाए
  • बच्चों का वजन एवं चिन्हित अति कुपोषित बच्चों का संदर्भन
  • 06 माह तक स्तनपान एवं 06 माह के बाद पूरक आहार को बढ़ावा देना
  • आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग हेतु समुदाय को जागरूक करना

विटामिन-ए सम्पूरण

विटामिन-ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है, जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा यह सूक्ष्मपोषक तत्व कुपोषण से भी बचाता है। प्रदेश में 60 प्रतिशत बच्चों में विटामिन ए की कमी होने का खतरा होता है, जो कि बच्चों में बीमारी एवं मृत्युदर की संभावनाओं को बढ़ाता है।

  • 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को 01 वर्ष में 02 विटामिन ए की निर्धारित खुराक दिए जाने से उनके जीवित रहने की संभावना निम्न कारणों से बढ़ जाती है:
    • विटामिन-ए पिलाये जाने से सभी कारणों से होने वाली मृत्यु में 23 प्रतिशत की कमी
    • खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत की कमी
    • अतिसार रोग के कारण होने वाली मृत्यु में 33 प्रतिशत की कमी होगी।

वित्तीय वर्ष 2023-24

वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्व की भांति माह दिसम्बर 2023 में बाल स्वास्थ्य पोषण माह जो दिनांक 27.12.2023 से पूरे जनपद में संचालित किया जा रहा है, दिसम्बर अभियान का विधिवत उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा दिन बुधवार को पूर्वान्ह 11.45 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में संचालित शहरी पीएचसी कर्वी में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया। इस दौरान कुल 09 माह से 12 माह की आयु के 01 बच्चे तथा 01 से 05 वर्ष तक के 10 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गयी।

इस अवसर पर उपस्थिति मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी चित्रकूट द्वारा पूरे जनमानस से बच्चों को शासन की नीति के अंतर्गत सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत तथा नियमित टीकाकरण के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में विटामिन ए की खुराक पिलाये जाने हेतु अनुरोध किया गया तथा अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जनपद वासियों से अपील की गयी।

कृपया अपने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित रखें।