वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक गौड़
प्रतापगढ़ के रानीगंज में बाप-बेटे को भरी पंचायत में कुल्हाड़ी से काट डाला गया है.
रानीगंज के दयाशंकर मिश्र, आनंद मिश्र अपनी ज़मीन के सिलसिले में गांव की पंचायत में इंसाफ के लिए गए थे.
जहाँ इनको सरेआम मार डाला गया है.
जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई है.
उनकी हत्या लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीटकर की गई.
जमीनी विवाद के पंचायत के दौरान दो पक्षो में खूनी बवाल हुआ है.
दूसरे पक्ष से भी तीन लोग घायल हो गये है.
पुलिस मौके पर जाँच में जुटी हुई है.
रानीगंज कोतवाली के शेखुपुर गांव की वारदात है
