बाप बेटे की बेरहमी से हत्या…. यूपी में अपराध का ग्राफ बढ़ा, नहीं थमने का नाम ले रहा है क्राइम……

By | August 16, 2020

वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक गौड़

प्रतापगढ़ के रानीगंज में बाप-बेटे को भरी पंचायत में कुल्हाड़ी से काट डाला गया है.

रानीगंज के दयाशंकर मिश्र, आनंद मिश्र अपनी ज़मीन के सिलसिले में गांव की पंचायत में इंसाफ के लिए गए थे.

जहाँ इनको सरेआम मार डाला गया है.

जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई है.

उनकी हत्या लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीटकर की गई.

जमीनी विवाद के पंचायत के दौरान दो पक्षो में खूनी बवाल हुआ है.

दूसरे पक्ष से भी तीन लोग घायल हो गये है.

पुलिस मौके पर जाँच में जुटी हुई है.

रानीगंज कोतवाली के शेखुपुर गांव की वारदात है

Category: Uncategorized

Leave a Reply