
(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले को नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने के लिए 3 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ है। यह आवंटन जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रगति एवं सर्वश्रेष्ठ रैंक प्राप्त करने पर प्रदान किया गया है। बहराइच के जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि नीति आयोग से प्राप्त होने वाले अतिरिक्त आवंटन का प्रयोग जनपद में जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जल, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।
बहराइच को इससे पहले भी नीति आयोग से 14 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ है। इनमें से 3 करोड़ रुपये आधारभूत संरचना में जनपद को प्रथम रैंक प्राप्त होने पर, 1 करोड़ रुपये समग्र रूप से जनपद की तृतीय रैंक प्राप्त होने पर, 3 करोड़ रुपये कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जनपद को पांचवी रैंक प्राप्त होने पर, 2 करोड़ रुपये समग्र रूप से जनपद की सातवीं रैंक प्राप्त होने पर, 3 करोड़ रुपये कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जनपद को पांचवी रैंक प्राप्त होने पर और 2 करोड़ रुपये सीएम डैश बोर्ड पर जनपद को 5वीं रैंक प्राप्त होने पर प्राप्त हुए हैं।
बहराइच जिले में जिलाधिकारी मोनिका रानी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विकास कार्यों में तेजी आई है। जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जल, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नीति आयोग से लगातार प्राप्त हो रहे अतिरिक्त आवंटन से इन विकास कार्यों को और गति मिलेगी।