ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात
*एसपी सुनीति को पुलिस मुख्यालय लखनऊ किया गया संबद्ध*
*बीबी जीटीएस मूर्ति होंगे कानपुर देहात के नए एसपी*
कानपुर देहात, शिवली कोतवाली क्षेत्र में हुई एक लूट के फर्जी खुलासे में रनिया कोतवाली में बलवंत सिंह को पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में एसपी द्वारा की गई गलत बयान बाजी उनको भारी पड़ गई। मृतक बलवंत सिंह के परिजनों द्वारा सीएम से मिलने के बाद एसपी कानपुर देहात पर गाज गिर गई जिन्हें कानपुर देहात से प्रभार खिलकर लखनऊ के डीजीपी पुलिस कार्यालय में संपर्क कर दिया गया है अब कानपुर देहात के नए एसपी के रूप में कासगंज के एसपी बीवी जीटीएस मूर्ति को तैनाती दी गई है।
शिवली के सरैया लालपुर गांव निवासी चंद्रभान सिंह के साथ बीते 6 दिसंबर को लूट हुई थी। जिसके खुलासे के दौरान पुलिस ने लूट के पीड़ित चंद्रभान के भतीजे बलवंत सिंह को उठाया था एसओजी टीम व पुलिस के द्वारा रनिया थाने में की गई पिटाई से बलवंत की मौत हो गई थी। जिसके पोस्टमार्टम में 31 से के चोटों के निशान आए थे लेकिन एसपी ने चेस्ट पेन होने के कारण बलवंत की मौत का कारण बताया था। जिस गलत बयानबाजी को लेकर पूरे दिन परिजनों व ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। तथा एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम समेत शिवली के कोतवाल राजेश कुमार सिंह मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पांडे रनिया थाना अध्यक्ष शिव प्रकाश एवं जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन कुमार के विरुद्ध हत्या व हत्या के साथ मिटाने का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें एसपी ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों के गिरफ्तारी का भरोसा भी दिया था। लेकिन घटना के 1 माह बाद भी रनिया थाना अध्यक्ष शिव प्रकाश एवं जिला अस्पताल का डॉक्टर पवन कुमार फरार चल रहा है। जिसके बाद परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलकर घटना के बारे में जानकारी दी थी सीएम ने डीजीपी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद हाल ही में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले में कानपुर देहात पी एस पी सुनीति पर गाज गिर गई। विभाग द्वारा जारीतबादला सूची में कानपुर देहात की एसपी सुनीति को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में संबंधित कर दिया गया है। इनकी जगह कानपुर देहात के एसपी के रूप में बीबी जीटीएस मूर्ति को तैनाती दी गई है। इससे आप कानपुर देहात के एसपी के रूप में कासगंज के एसपी बीवीजीटीएस मूर्ति कमान संभालेंगे।
