
फर्रुखाबाद अलीगढ़ मे क्या प्रशासन ने जिताया चुनाव
फर्रुखाबाद मे जिलाधिकारी पर सपा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर ने धांधली का आरोप लगाया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्स पोस्ट से चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई
अलीगढ़ सपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने एडीएम सिटी पर लगाया चुनाव हराने का आरोप, जाएंगे हाई कोर्ट*
फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत
बहुत कम अंतर 2678 वोट से जीतने पर बडा वबाल हुअा पुलिस ने लाठी चार्च किया आंसू गैस छोडे सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि प्रशासन धीमी काऊंटिग के साथ दस ई वी एम डिस्प्ले ही नही कर रही थी जिसमे विधानसभा अलीगंज की चार विधानसभा कमालगंज की दो सदर फर्रुखाबाद की एक व भोजपुर विधानसभा की दो विधानसभा अमृतपुर की एक
26 वे राउंड की मतगणना के काफी देर रोका गया 27 राउंड का परिणाम आया तो अचानक भाजपा प्रत्याशी 5913 मतो से बढत दिखा दिया तुरंत जिलाधिकारी से कहा लेकिन उन्होंने सब अनसुना कर दिया
जिसका संज्ञान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लेकर शिकायत दर्ज करा दिया है .वही
अलीगढ़ सपा प्रत्याशी
चौधरी विजेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 23,24,25,26,27,28 राउंड में गलत फीडिंग कराकर मुझे एडीएम सिटी ने हराया है ,मेरे क्षेत्र की मशीन खुली ही नही है, बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं 35 हजार वोटो से आगे चल रहा था दवाब में रिकाउंटिंग नही कराई गई,मेरे वार्डों की रिकाउंटिग के ऑब्जेक्शन को खारिज कर दिया, एटीएम सिटी सुबह से लेकर शाम तक शहर की ए आर ओ टेबल पर बैठे हुए थे,मेरे साथ धोखा किया है इसके लिए मैं हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा।
वही अमरोहा .फूलपुर बासगांव सहित कई सीटो पर शिकायतो पर कांग्रेस व सपा अपना विरोधाभास गुस्सा प्रशासन पर निकालती नजर आई .
समाचार भारतीय