
(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)
फतेहपुर जिले में सांसद/राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विकास खण्ड मलवा के तेदुली चित्तापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 100वीं वर्षगाठ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की परिकल्पना को आगे बढ़ाने की दिशा में विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा मोदी की गारंटी गाड़ी है, क्योंकि जिनको योजनाओं का लाभ मिल चुका है, उन्हें देखकर दूसरे लोगों के अंदर उत्साह और विश्वास है कि जब उन्हें मिला है तो हमें जरूर मिलेगा।
राज्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जो पात्र लाभार्थी जनकल्याणकारी योजना से छूटे हैं, उनका वही तत्काल रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए एक अनोखी पहल है, जिसकी शुरुआत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की है। राज्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की लगभग 10 करोड़ से अधिक दीदीयां हैं। इनमें से 15 हजार दीदियों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसे नमो ड्रोन दीदी नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक बहुत बड़ी पहल है।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हर क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने महिलाओं, युवाओं और किसानों के क्षेत्र में कार्य कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है।कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी ने मा0 प्रधानमंत्री जी के स्टैंडी सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। उन्होंने नैनो यूरिया एवं डीएपी के छिड़काव का ड्रोन के माध्यम से प्रदर्शन भी नागरिकों के सामने किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। यह यात्रा देश के सभी राज्यों और जिलों में आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचा रही है।
फतेहपुर जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री जी ने कहा कि यह यात्रा मोदी की गारंटी गाड़ी है। इसका मतलब है कि इस यात्रा के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के सभी पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। कार्यक्रम में मंत्री जी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने की घोषणा की। यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है, क्योंकि इससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।
कुल मिलाकर, फतेहपुर जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ने लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें लाभान्वित किया।