
रिपोर्ट-इशिका सिंह
लखनऊ। किसी भी स्मार्टफोन के लिए हाई क्वालिटी फोटो खींचने की क्षमता को एक महत्वपूर्ण खूबी माना जाता है। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं या कुछ खूबसूरत पलों को कैद करना चाहते हैं, तो अब आपको किसी शानदार कैमरा टेक्नोलॉजी के लिए बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में ग्राहकों के लिये फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफार्म पर पैंतीस हजार रूपये से कम कीमत पर टॉप पांच स्मार्टफोन उपलब्ध कराये है जो कम खर्च में बेहतरीन कैमरा टेक्नोलॉजी, नाइट कैम्प्चर्स जैसी जबर्दस्त क्षमता के अलावा एडवांस जूम फीचर्स का लाभ देने के साथ बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव देगा।
(फाइल फोटो)
उपलब्ध कराये गये इन मोबाइल फोन में सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी, गूगल पिक्सल 6ए, रियलमी 11 प्रो प्लस 5 जी, वीवो वी27 5जी और ओपो रेनो 8टी 5जी शामिल है। जब आप अद्भुत नाइट दृश्यों को कैद कर रहे होते हैं, बहुमूल्य पलों को सदा के लिए सुरक्षित बना रहे होते हैं, या अपने पोट्रेट्स को रचनात्मकता के स्पर्श से खास दिखा रहे होते हैं, तब ये डिवाइस आपको किफायती कीमत पर शानदार कैमरा टेक्नोलॉजी का लाभ दिलाते हैं। आप अपनी फोटोग्राफी के अंदाज़ के मुताबिक मनपसंद स्मार्टफोन खरीदें और आसानी तथा नफासत के साथ शानदार तस्वीरों को तैयार करने के सफर पर निकल जाएं।