ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
गोरखपुर- बाहुबली अतीक अहमद और कुछ अन्य बंदियों को जेल प्रशासन किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने की तैयारी में है। इससे पहले अप्रैल 2017 में इलाहाबाद के नैनी जेल से अतीक अहमद को देवरिया जेल में शिफ्ट किया गया था। देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद की वजह से जेल प्रशासन का मानना है कि अतीक के देवरिया से हटते ही जेल की व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।
आपको बता दे, अतीक के देवरिया जेल में आने के बाद जेल में मोबाइल से लगातार बात होने की भी शिकायतें मिलने लगीं थीं, जिससे जेल प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे। जिलाधिकारी सुजीत कुमार सख्त हो गए थे जब, 19 जुलाई को छापेमारी के दौरान अतीक की बैरक से मोबाइल सिम कार्ड व चार पेन ड्राइव मिले थे । जिलाधिकारी ने देवरिया जेल से अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर आइजी जेल को पत्र लिखकर दूसरी जेल में शिफ्ट करने की बात कही। दूसरी जेल में शिफ्ट करने की बात कही। सूत्रों के हवाले से पता चला है की, एक सप्ताह के अंदर प्रदेश के किसी दूसरी जेल में अतीक को और कुछ बंदी भी दूसरी जेल में जल्द ही शिफ्ट किए जा सकते हैं।

